इस बीच, इसराइल की गाजा पर कार्रवाई से ईरान और हमलावर हो गया है। उसके विदेशमंत्री ने कहा है कि इसराइल के हाईफा शहर को उड़ा देंगे। दूसरी ओर, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिज्बुल्लाह युद्ध से दूर रहे। पिछले 24 घंटों में इसराइल ने हमास पर 320 हमले किए हैं। इन हमलों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
6500 से ज्यादा लोगों की मौत : इसराइल व हमास के बीच जारी जंग में अब तक करीब 6500 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में मरने वालों की संख्या 5000 से ज्यादा है, जबकि इसराइल में 1400 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार इसराइली हमलों में अभी तक 5087 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है और अन्य 15273 घायल हुए हैं। पिछले 24 घटों में इसराइली हमलों में 182 बच्चों सहित 436 लोग मारे गए हैं।