Israel Hamas War Update : हमास के हमले से भड़के इसराइल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे ताकतवर देशों के समर्थन के बाद इसराइल ने गाजा की पूरी घेराबंदी कर ली है। बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है।
इससे गाजा पट्टी में रह रहे 23 लाख लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यहां रहने वाले 80 फीसदी लोग मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। बिजली, पानी, खाने, दवा आदि सब कुछ बाहर से ही आ रहा है। अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गाजा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगा।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी कहा कि मैं इसराइल की वैध सुरक्षा चिंताओं को पहचानता हूं, मैं यह भी याद दिलाता हूं कि सैन्य अभियान अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार सख्ती से संचालित किया जाना चाहिए।
रसद रोकने के साथ ही इसराइल हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है। उसने 3 लाख से ज्यादा सैनिकों को गाजा कूच करने के आदेश दे दिए हैं। इन हमलों में गाजा में करीब 700 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोगों के घायल हो गए। हजारों घर मलबे के ढेर में बदल गए, सड़कें चलने लायक भी नहीं बची है। गाजा में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।