israel- Hamas war update : हमास पर इसराइल के हमले लगातार जारी है। 11वें दिन दोनों में जंग जारी है। चरमपंथी संगठन हमास के मिलिट्री विंग ने कहा है कि सेंट्रल गाजा पट्टी में इसराइली सेना के हवाई हमले में उसके शीर्ष कमांडरों में से एक की मौत हो गई। इसराइल ने अब तक हमास के 9 कमांडर्स को ढेर कर दिया है। इस बीच इस बीच इसराइली हमले में हमास के एक और कमांडर की मौत की खबर है। भयानक युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन की भी इसराइल का दौरा करने की खबरें हैं।
न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक हमास ने बताया कि अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी में मारे गए अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स है। हमास की सैन्य शाखा ने भी इसकी पुष्टि की है। लेबनास ने भी इसराइल पर बमबारी की है। कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसराइल आ रहे हैं। इससे पहले हमास ने इसराइल पर हमलों में बढ़ोतरी कर दी है।
लेबनान पर हमले तेज : इसराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच लेबनान ने इसराइल के मेटुला शहर पर एंटी टैंक मिसाइल दागी। इसके बाद इसराइल ने भी जवाबी हमला किया। फिलिस्तीनियों ने इजराइल की ओर से दक्षिणी गाजा में भीषण हवाई हमले किए जाने की सूचना दी है, जहां उन्हें शरण लेने का आदेश दिया गया था।