इसराइली सेना ने 3 फिलीस्तीनियों को मार गिराया

सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (11:18 IST)
सांकेतिक चित्र
जेरुसलेम। इसराइल के सैनिकों ने 2 अलग-अलग घटनाओं में गाजा पट्टी की सीमा के पास 3 फिलीस्तीनियों को मार गिराया।
 
 
इसराइल की सेना ने रविवार को जारी बयान में कहा है कि पहली घटना में 2 व्यक्ति दक्षिणी गाजा पट्टी से इसराइल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सैनिकों की ओर से चलाई गईं गोलियों से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और घायल दूसरे व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
 
दूसरी घटना में 2 आतंकवादी सीमा पर लगी जालियों को पार करने में कामयाब रहे। उन्होंने इसराइली सैनिकों पर विस्फोटक फेंके। इसराइली सैनिकों ने उनको मार गिराया। गाजा में इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन नहीं ली है।
 
इसराइल की सेनाओं ने प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक पिछले 1 महीने में 42 फिलीस्तीनियों को मौत के घाट उतारा है और गोलीबारी करीब 2,000 घायल हुए हैं जबकि इसराइल को किसी तरह की सैन्य क्षति नहीं पहुंची है। इसराइल-गाजा सीमा पर फिलीस्तीन हर शुक्रवार इसराइल में रह रहे फिलीस्तीन शरणार्थियों और उनके वंशजों की वापसी के लिए दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन करते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी