Israeli embassy employee attacked in China : चीन की राजधानी बीजिंग में इसराइली दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है। कर्मचारी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। चीन ने हमले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हमला किस वजह से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
शुक्रवार को हुआ ये हमला दूतावास के अंदर नहीं हुआ है और इस हमले के पीछे की मंशा के बारे में जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, कर्मचारी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। चीन में सोशल मीडिया यूज़र्स ने हाल के दिनों में फ़लस्तीनी लोगों के प्रति अपना समर्थन और इसराइल के ख़िलाफ़ भावनाएं ज़ाहिर की हैं।