फिलिस्तीन ने दागी मिसाइल, इजराइल का गाजा पर हमला

रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (10:42 IST)
यरूशलम। इजराइली सेना ने रविवार को दावा किया कि उसके टैंकों ने गाजा पट्टी में सैन्य चौकियों पर हमला किया। इससे पहले फिलिस्तीनी क्षेत्र के आतंकवादियों ने यहूदी देश पर मिसाइल दागी थी।
 
सेना ने कहा कि टैंकों ने मिसाइल के जवाब में शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की दो सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। इजराइली हमले में किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई नहीं मिली है।
 
अमेरिका की ओर से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच गाजा और वेस्ट बैंक को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने के मकसद से लाई गई विवादित शांति योजना को सामने रखे जाने के बाद दोनों के बीच हिंसा का यह नया मामला है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 जनवरी को यह योजना सामने रखी थी जिसके बाद से फिलिस्तीनी हमले बढ़ गए हैं। दरअसल, फिलिस्तीनी नेतृत्व ने इस योजना को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी