बयान में कहा गया है, 'अतीत में बहुत कम फुल-डिस्क तस्वीरें ली गई हैं, ज्यादातर ग्रह के समीप, क्योंकि ज्यादातर तस्वीरें मैपिंग मोड में सीधे नीचे देखते हुए ली गई हैं। ये तस्वीरें ग्रह वैज्ञानिकों की मदद करेंगी।' मार्स आर्बिटर प्रोग्राम टीम बंगलूर में स्थित है और उसका नेतृत्व एम. अन्नादुरै कर रहे हैं। (भाषा)