जमात-ए-इस्लामी के कई शीर्ष नेता हिरासत में

बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (00:36 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश की पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में देश की सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी जमात ए इस्लामी के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पार्टी का कहना है कि उसे अनुचित रूप से निशाना बनाया जा रहा है।
  
पुलिस ने बताया कि जमात ए इस्लामी के प्रमुख मकबूल अहमद तथा महासचिव शफीकुर्रहमान समेत आठ नेताओं को कल रात हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और पुलिस जांच के लिए 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नेताओं को ऐसी सूचना मिलने के बाद हिरासत में लिया गया कि वे विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के लिए बैठक कर रहे हैं। 
 
जमात-ए-इस्लामी ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है तथा इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह एक अनौपचारिक बैठक थी। उन्होंने कहा कि सरकार महज सत्ता में रहने के लिए हमारे मासूम समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है।
       
विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से संबंध से इनकार किया है और कहा है कि यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से किया जा रहा है। पिछले वर्ष जुलाई में ढाका कैफे पर घातक हमले के बाद से पुलिस और सेना के कमांडो ने 60 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया। इस हमले में 22 मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर विदेशी हैं। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी