इस प्रक्षेपण के जरिए 10 मीटर लंबे एक एसएस-520 रॉकेट की मदद से 3 किलोग्राम वजनी और 14 इंच लंबे उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने की योजना थी। यह उपग्रह पृथ्वी से संबंधित तस्वीरें और अन्य आंकड़ों को भेजने के लिए बनाया गया है। फिलहाल यह नहीं बताया गया कि अब इसे कब प्रक्षेपित किया जाएगा? (वार्ता)