स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि मयुमी सैतो ने सोमवार को ऑस्को थाने में समर्पण किया और इकबाल-ए-जुर्म किया कि वह समझती थी कि वह अपनी खराब आर्थिक हालत की वजह से अपने बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पाएगी। उस घर की तलाशी करने वाले अधिकारियों को एक कोठरी में से सीमेंट से भरी चार बाल्टियां मिली हैं। मयुमी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उसने 1992 से 1997 के बीच बच्चों को जन्म दिया था।
असाही शिमबुन की रिपोर्ट के मुताबिक बाल्टियों का स्कैन करने से संकेत मिला है कि इनमें बच्चों के अवशेष हैं। खबर के मुताबिक, पुलिस अब भी महिला से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला ने बच्चों की हत्या की थी या वे मृत पैदा हुए थे।
महिला अपने बेटे के साथ रहती है।
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया, 'मैं नहीं समझती थी कि मैं उनकी परवरिश का खर्च वहन कर सकती थी। मुझसे बात करने के लिए कोई नहीं था।' (भाषा)