गौरतलब है कि पिछले साल नंवबर में 'मी टू' मूवमेंट के दौरान 18 महिलाओं ने आगे आकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद अर्नोल्ट की इसमें पहचान की गई। स्वीडन अकादमी की अध्यक्ष सारा डेनियस और अर्नोल्ट समेत जूरी के 6 सदस्यों ने इन आरोपों के बाद अपने पदों से इस्तीफा दिया था और साहित्य के लिए इस पुरस्कार को अगले साल तक स्थगित कर दिया था।