मैगजीन के अनुसार, यह रेप 2009 में लास वेगास के एक होटल के कमरे में हुआ था। मैगजीन ने यह बयान कथित पीड़ित महिला के वकील की ओर से छापा है। मैगजीन में आगे बताया गया है कि इसके बाद मायोर्गा और रोनाल्डो ने कोर्ट के बाहर ही मुद्दे को सुलझा लिया था। इसके लिए रोनाल्डो ने उन्हें 375,000 डॉलर की भारी-भरकम रकम दी थी और उनसे वादा लिया गया था कि वे इसके बारे में फिर कभी बात नहीं करेंगी।
पीड़िता के वकील ने बताया कि उन्होंने उस एग्रीमेंट को खत्म करते हुए बात का खुलासा करने के लिए सिविल कंप्लेंट दर्ज कराई थी। वकील ने बताया कि रोनाल्डो की उस हरकत की वजह से मायोर्गा को खासी चोट पहुंची थी और हमारा मकसद रोनाल्डो को उस हरकत का जिम्मेदार ठहराना है, वहीं रोनाल्डो के वकीलों द्वारा मैगजीन को निशाना बनाए जाने को लेकर मैगजीन के एडिटर ने बयान दिया है कि इस रिपोर्ट को पब्लिश करने के पहले उन्होंने कई बार रोनाल्डो और उनके मैनजमेंट को इन आरोपों के बारे में लिखा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।