एक दिन में कमाए 97000 करोड़, दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं ये

मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (14:39 IST)
कोरोना काल में भी कुछ लोग भारी कमाई करने में सफल रहे हैं। इनमें से एक हैं अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जेफ बेजोस। सोमवार को जेफ बेजोस की संपत्ति में 13 अरब यानी 97200 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
 
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के शेयरो में सोमवार को 7.9 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई। दिसंबर 2018 के बाद पहली बार अमेजन के शेयरों में इतनी बड़ी बढ़त देखी गई है। ये दावा ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आधार पर किया गया है।
 
दावा किया जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों ने अमेजन के जरिए जमकर खरीदारी की। इस वजह से कंपनी के नेटवर्थ में लगातार इजाफा हुआ। 
 
जेफ बेजोस की संपत्ति में 13 अरब डॉलर की तेजी के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 189.3 अरब डॉलर पर जा पहुंची। 2020 में अब तक उनकी संपत्ति में 74 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति मैकडोनाल्ड्स, नाइकी और एक्सोन की कुल मार्केट वैल्यू से भी ज्यादा हो गई। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में किसी की संपत्ति में इतना इजाफा हुआ है।
 
बेजोस के साथ ही उनकी पूर्व पत्नी मेकेजी बेजोस की संपत्ति में भी 4.6 डॉलर का इजाफा हुआ है। वह भी दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर आ गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी