विक्टर वाल्डेज (66) ग्वाटेमाला में पत्रकार थे और वे पिछले 29 साल से स्थानीय केबल नेटवर्क टीएल-कॉम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। मंगलवार को जब वे अपने निवास स्थान होंडुरास से सटी सीमा पर स्थित चिकिमुला में अपने किशोर पोते के साथ टहल रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई।