JP Morgan के CEO बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में किया है अविश्वसनीय काम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (23:05 IST)
JP Morgan CEOs statement regarding Prime Minister Modi : वित्तीय सेवा कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के मुख्य  कार्यपालक अधिकारी जेमी डिमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में सुधारों को आगे बढ़ाकर और समावेशी कार्यक्रमों  के जरिए 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर 'अविश्वसनीय' काम कर रहे हैं।
 
डिमन ने मंगलवार को यहां 'इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क' के एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए  कहा, मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर होगा मतदान
उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, उनके  पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली है, अविश्वसनीय बुनियादी ढांचा है, वे पूरे देश को ऊपर उठा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा  है क्योंकि यह आदमी भी उतना ही सख्त है। मैं सोचता हूं कि बदलाव के लिए सख्त होना होगा। आप जानते हैं कि वह  नौकरशाही के कुछ हिस्सों में बदलाव ला रहे हैं।
ALSO READ: चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर PM नरेन्द्र मोदी के 5 प्रहार
डिमन ने हाल के दिनों में मोदी द्वारा किए गए सुधारों की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने यह असाधारण व्यवस्था शुरू की है  कि हर नागरिक को हाथ, आंख या उंगली के जरिए चिह्नित किया जाता है। उन्होंने 70 करोड़ लोगों के लिए बैंक खाते खोले  हैं। उनके भुगतान सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित हो रहे हैं।
ALSO READ: खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना
उन्होंने पुरानी नौकरशाही ढांचों को तोड़ने के लिए मोदी को सख्त बताते हुए कहा, हमें यहां (अमेरिका में) भी इस सख्ती की  थोड़ी जरूरत है। डिमन ने भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की भी तारीफ की, और कहा कि इसने विभिन्न राज्यों द्वारा  अपनाई गई कर प्रणालियों में अंतर से होने वाले भ्रष्टाचार को दूर किया है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें