47 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे 2012 से मध्य लंदन के नाइट्सब्रिज इलाके में स्थित इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं, जहां उन्हें राजनीतिक शरण मिली हुई है। 'द टाइम्स' अखबार की खबर के अनुसार मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि मुझे आशंका है कि उन्हें (असांजे) मिली शरण छीन सकती है। इसका मतलब है कि उन्हें दूतावास से निकाल दिया जाएगा। यह कब होगा, यह बताना असंभव है।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने हाल में स्पेन में कहा था कि किसी को भी बहुत लंबे समय के लिए शरण में बने नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में मैड्रिड में एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं कभी भी असांजे की गतिविधि के पक्ष में नहीं रहा। मोरेनो ने कहा था कि वे लोगों के निजी ई-मेल में दखल देने के भी पक्ष में नहीं हैं और ऐसा सही एवं कानूनी तरीकों के जरिए किया जा सकता है।