काबुल में खुफिया प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकवादी हमला

सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (20:29 IST)
काबुल। काबुल में खुफिया एजेंसी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान पर आतंकवादियों ने आज हमला किया, जिसके बाद आतंकवादियों और पुलिस के बीच लड़ाई छिड़ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सुबह करीब दस बजकर दस मिनट पर हथियारबंद हमलावरों का एक समूह अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) के प्रशिक्षण केंद्र की निर्माणाधीन इमारत में घुस गया। यह केंद्र काबुल के अफशार इलाके में स्थित है।’

उन्होंने कहा, ‘लड़ाई जारी है और हमने भी अभियान शुरू कर दिया है।’ गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीम ने बताया कि छोटे-बड़े हथियारों की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘इस हमले में तीन आतंकवादी शामिल हैं और अभियान अभी चल रहा है।’ उन्होंने बताया कि हमले में अभी किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उस इलाके को जोड़ने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं।

एक छात्र नावेद ने कहा, ‘मैं अपने स्कूल जा रहा था कि इसी दौरान अचानक यह हमला हुआ। पुलिस जल्दी से क्षेत्र में पहुंची और सड़कों को बंद कर दिया और किसी को भी अपने घर पर नहीं जाने दिया गया।’

आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। जिहादी अमाक एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘दो आईएस हमलावरों ने काबुल में अफगान खुफिया केन्द्र पर हमला किया।’ काबुल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह ने भयावह हमलों को अंजाम दिया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी