जमात-उद-दावा के प्रवक्ता अहमद नदीम ने पीटीआई को बताया, ‘हम अपने नेता की रिहाई से खुश हैं।’ नदीम ने कहा, ‘हाफिज सईद को रिहाई के आदेश जेल अधिकारियों की ओर से मिले।’ सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘पंजाब सरकार द्वारा सईद को अन्य किसी मामले में और हिरासत में नहीं रखने का फैसला किए जाने के बाद उसे रिहा किया गया है।’ उन्होंने बताया कि लंबी चर्चा के बाद समीक्षा बोर्ड के फैसले को मानने का निर्णय किया गया।