कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। उसने कहा कि उन ने एक सैन्य कारखाने का दौरा किया और नवनिर्मित ग्रीनहाउस तथा प्रायोगिक तौर पर निर्मित कृषि भूमि को भी देखा। एजेंसी ने उन की तस्वीरें भी जारी की हैं जिनमें वे प्राय: मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने देशभक्ति के मुद्दे पर बातचीत भी की।
किम म्योंग गिल के नेतृत्व में अमेरिका के साथ स्वीडन के स्टॉकहोम में शनिवार को हुई अधिकारी स्तर की वार्ता विफल हो गई। म्योंग ने आरोप लगाया कि अमेरिकी पक्ष बातचीत के लिए 'खाली हाथ' आया था और वह अपने पुराने अडियल रुख पर कायम था। माना जा रहा था कि यह वार्ता दोनों देशों के बीच महीनों से जारी गतिरोध को खत्म करने की दिशा में बढ़ने में मदद करेगी।