मोदी और उनकी पत्नी के खिलाफ 'कर' जांच

मंगलवार, 31 मई 2016 (22:10 IST)
बर्न। स्विट्जरलैंड सरकार ने बताया कि ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल उन लोगों में शामिल हैं जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने उसके कर विभाग से सूचना और सहयोग मांगा है।
‘सहयोग’ के मामलों में सरकारी गजट में प्रकाशित दो अलग अधिसूचनाओं में स्विस संघीय कर प्रशासन (एफटीए) मोदी और उनकी पत्नी को उनको इस मामले में सुनवाई के अपने अधिकार का दस दिन में इस्तेमाल करने को कहा है।
 
इस बारे में और ब्योरा दिए बिना एफटीए ने इसके जरिए उन्हें इस मामले में किसी व्यक्ति को अधिकृत कर व्यक्ति के अंदर इन अधिसूचनाओं की पावती लेने को कहा है। एक अधिसूचना ‘भारतीय नागरिक ललित कुमार मोदी’ तथा एक अन्य मीनल मोदी उर्फ मीनालिनी मोदी के लिए है। 
 
इस बारे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त को भेजे गए ई-मेल और एसएमएस का जवाब नहीं मिला। पूर्व में भी इस तरह की अधिसूचनाओं में कई भारतीय नागरिकों का नाम आ चुका है।
 
ये ताजा अधिसूचनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक स्विट्जरलैंड यात्रा से कुछ दिन पहले आई हैं। माना जा रहा है कि मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कालेधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा। कई भारतीयों पर स्विस बैंकों में बेहिसाबी धन रखने का संदेह है।
 
पूर्व आईपीएल आयुक्त 2010 में लंदन चले गए थे। उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से उनको ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने को कहा है। वे किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते रहे हैं। 
 
प्रवर्तन निदेशालय चाहता है कि मोदी टी-20 क्रिकेट आईपीएल की जांच में शामिल हों। उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ मनीलांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें