इस तरह बनाता है चीन शिकार : चीन बेल्ट एंड रोड परियोजना के जरिए छोटे देशों को अपना शिकार बनाता है। पहले उन्हें बड़े स्तर पर कर्ज देता है, उसके बाद जब संबंधित देश कर्जा नहीं चुका पाता है तो उसकी संपत्तियों पर एक तरह से कब्जा जमा लेता है। लाओस के सामने लोन डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है।