उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से हाहाकार, नारंगी हुआ आसमान, मंगल ग्रह जैसा नजारा

गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (18:42 IST)
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में तीन हफ्तों से अधिक समय से भीषण आग लगी हुई है। जंगल में लगी आग से 3 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। कोहरे और धुएं के कारण आसमान नारंगी रंग का हो गया है। वातावरण मंगल ग्रह की तरह नजर आ रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी भयावह वातावरण की तस्वीरें शेयर की हैं।
ALSO READ: यूएन: अगले 5 साल में धरती का तापमान 1.5 डिग्री बढ़ सकता है
तेज हवाओं से आग ने भयानक रूप ले लिया है। दक्षिण कैलिफोर्निया क्षेत्रों में यह आग लॉस एंजिल्स, सैन बर्नार्डिनो और सैन डिएगो काउंटी को भी अपनी चपेट में ले रही है। जंगलों की आग के बाद आकाश का भी रंग बदल चुका है।
 
कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में हफ्ते भर से ज्यादा समय से से आग लगी हुई है। इस कारण हर जगह हाहाकरा मचा हुआ है। जहां एक ओर मोटे धुएं ने लोगों को सांस लेना दूभर कर दिया है तो दूसरी ओर अधिकतर जगह आसमान ऑरेंज कलर की बादलों से ढंके हुए हैं।
ALSO READ: दुनिया में कहां बन रहे कोरोना वैक्‍सीन, फि‍ल्‍हाल क्‍यों लगा दी गई रोक?
कैलिफोर्निया एक ऐसी ही स्थिति में पहुंच गया हैं, जहां पर आसमान नारंगी रंग में बदल गया था। भयानक दृश्य देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ऐसा डरावना माहौल देखकर कोई इसे दुनिया का अंत बता रहा है।
ALSO READ: नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
इस भीषण आग ने केवल 24 घंटों में 1,000 किलोमीटर से अधिक जगहों को जलाकर राख कर दिया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी भयानक नारंगी आसमान की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। 
 

The fires across the West Coast are just the latest examples of the very real ways our changing climate is changing our communities. Protecting our planet is on the ballot. Vote like your life depends on it—because it does. pic.twitter.com/gKGegXWxQu

— Barack Obama (@BarackObama) September 10, 2020
वन विभाग के मुताबिक कैलिफोर्निया में लगी इस भीषण आग को काबू करने के लिए 14,100 से अधिक अग्निशामक दल के लोग लगे हुए हैं। दूसरी ओर गवर्नर गाविन न्यूजोम ने पांच काउंटी में इमरजेंसी लगा दी है। कैलिफोर्निया में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और इस कारण जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं।
(Photo : UNI varta)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी