अमेरिका के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरातल से 10 किलोमीटर नीचे मोंटेगो बे और जमैका के 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और निक्वैरो, क्यूबा के 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण के पास था।
राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की टीम हालात का जायजा ले रही है। क्यूबा में भूकंप के कुछ ही देर बाद केयमान आईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, यहां की तीव्रता क्यूबा के भूकंप से कम रही। रिक्टर स्केल पर यह 6.1 मापी गई। (Photo courtesy: Twitter)