मलेशिया में 16 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (12:14 IST)
सिंगापुर। मलेशिया में 16 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध होने की आशंका है।


 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि इन गिरफ्तार लोगों में से 14 का संबंध एक स्थानीय समूह से है तथा इंटरनेट के माध्यम से मोहम्मद वांडे मोहम्मद जेदी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करता है। जेदी मलेशिया का रहने वाला है तथा वह सीरिया जाकर आईएस में शामिल हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह समूह जेदी के लिए पैसा इकट्ठा करता है।
 
गौरतलब है कि पिछले महीने मलेशिया के उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें