मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि इन गिरफ्तार लोगों में से 14 का संबंध एक स्थानीय समूह से है तथा इंटरनेट के माध्यम से मोहम्मद वांडे मोहम्मद जेदी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करता है। जेदी मलेशिया का रहने वाला है तथा वह सीरिया जाकर आईएस में शामिल हुआ है। पुलिस को आशंका है कि यह समूह जेदी के लिए पैसा इकट्ठा करता है।