मालदीव के पूर्व रक्षामंत्री को 11 साल की जेल

शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (12:49 IST)
माले। मालदीव की एक अदालत ने आग्नेयास्त्र का आयात करने और रखने के जुर्म में पूर्व रक्षामंत्री को 11 साल के जेल की सजा सुनाई है। राजधानी माले की एक फौजदारी अदालत ने गुरुवार को रात मोहम्मद नाजिम को सजा सुनाई।
 
इससे पहले इसी अदालत ने इस महीने की शुरुआत में देश के पूर्व राष्ट्रपति को 13 साल के जेल की सजा सुनाई थी। यह सजा उन्हें 3 साल पहले उनके सत्ता में रहने के दौरान एक वरिष्ठ न्यायाधीश को गिरफ्तार करने का आदेश देने के मामले में सुनाई गई थी।
 
पुलिस द्वारा नाजिम के घर पर छापेमारी में एक पिस्तौल एवं कुछ गोलियां बरामद किए जाने के बाद उन्हें राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम की कैबिनेट से जनवरी में हटा दिया गया था।
 
नाजिम के परिवार और समर्थकों का कहना है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि वे गयूम की पार्टी में लोकप्रिय हो रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें