फेसबुक ने कल कहा कि करीब 8.7 करोड़ लोगों के आंकड़ों का लंदन स्थित राजनीति परामर्श कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ अनुचति तरीके से साझा किया गया। वर्ष 2004 में फेसबुक की स्थापना करने वाले जुकरबर्ग ने फिर से चूक की बात स्वीकार की और कंपनी की अगुवाई के लिए एक और मौका दिए जाने की मांग की है।