एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, किताब के किरदार सोने की चूड़ियां और सलवार कमीज दुपट्टा पहनते हैं और उप महाद्वीप के मुस्लिमों का खाका खींचते हैं। कॉमिक की इस पटकथा का लेखन जी विलो विल्सन ने किया है, संपादन सना अमानत तथा स्टीफन वाकर का एवं रेखांकन एड्रियन एल्फोना का है। (भाषा)