क्या कहा मंत्री ने : मजदूरों के बचने की संभावना को लेकर मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, 'हम कुछ नहीं कह सकते। हमें उम्मीद है, लेकिन जो घटना हुई वह बहुत गंभीर थी। बचने की संभावना के बारे में हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते, संभावनाएं उतनी अच्छी नहीं हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी वीडियो में बचावकर्मी मिट्टी की मोटी परतों, लोहे की उलझी हुई छड़ों और सीमेंट के बीच से गुजरते नजर आ रहे हैं। मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि शनिवार की सुबह जब सुरंग का हिस्सा ढहा तब लगभग 70 लोग सुरंग में काम कर रहे थे और उनमें से अधिकतर बच निकलने में सफल रहे। सुरंग में फंसे लोगों की पहचान यूपी के मनोज कुमार और श्रीनिवास, जम्मू-कश्मीर के सन्नी सिंह, पंजाब के गुरप्रीत सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है।#Telangana - #SLBCTunnelCollapse :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) February 23, 2025
Even 41 hours after the #Srisailam Left Bank Canal (#SLBC) #TunnelCollapse and 8 workers continue to be trapped inside the #SLBCTunnel
Rescue teams, including #NDRF , #SDRF , #IndianArmy struggle against silt and debris. Seapage water in the… pic.twitter.com/7BmjaZYxs6