इक्वाडोर में लाइव टीवी शो में घुसे बंदूकधारी, एंकर्स पर तानी बंदूक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जनवरी 2024 (09:34 IST)
Masked gunmen enter live TV show in Ecuadore : दक्षिण अमेरिका (South America) के पश्चिमोत्तर देश इक्वाडोर (Ecuador) में मंगलवार को हुई एक अजीब घटना हुई। इस घटना में कई नकाबपोश बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो (TV studio) के लाइव प्रोग्राम (live program) के दौरान घुस गए और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया। चैनल टीसी टेलीविजन के लाइव प्रसारण के दौरान इन बंदूकधारियों ने कर्मचारियों को फर्श पर लेटने के लिए मजबूर किया। यह घटना गुआयाक्विल शहर की है।
 
पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया : उस घटना के बाद कथित तौर पर हमलावरों को कई बंधकों के साथ स्टूडियो से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इक्वाडोर का कुख्यात गैंगस्टर और चोनेरोस गिरोह का बॉस एडोल्फो मैकियास विलामर फिटो जेल से गायब हो गया था। इस घटना के बाद सोमवार को पूरे देश में 60 दिनों के लिए इमरजेंसी लगाई गई है।
 
अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं : लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि गुआयाक्विल में हुई ताजा घटना का इस गैंगस्टर के गायब होने से कोई संबंध है या नहीं? टीवी स्टूडियो पर मंगलवार को हुए हमले के दौरान एक बंदूकधारी ने एक कर्मचारी के सिर पर बंदूक तान दी और उसे धमकाया। इस दौरान एक महिला को यह कहते हुए सुना गया कि 'गोली मत मारो, प्लीज गोली मत मारो।' वहीं एक व्यक्ति को दर्द से कराहते हुए सुना जा सकता है। चैनल के एक कर्मचारी ने एएफपी को बताया कि वे हमें मारने आए थे। ईश्वर करे ऐसा न हो। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
 
इस घटना के बाद इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मंगलवार को कहा कि देश में अब 'आंतरिक सशस्त्र संघर्ष' चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे 'कई देशों में फैले संगठित अपराध, आतंकवादी संगठनों और युद्धरत गैर-सरकारी तत्वों' को बेअसर करने के लिए 'सैन्य अभियान' चलाने जा रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी