काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली धमाके में करीब 100 लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश में आईएसआईएस-खुरासान सक्रिय हो गया है। उसने तालिबान को निशाना बनाकर हमले बढ़ा दिए हैं।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार की साप्ताहिक नमाज के दौरान कुंदुज प्रांत की एक शिया मस्जिद में यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वे जब नमाज अदा कर रहे थे, तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी।