खबरों के अनुसार, भूमध्यसागरीय और दक्षिणी एजियन क्षेत्रों में जंगल की आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया है। तेज हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर कापू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये आग 60 से ज्यादा जगहों पर फैल चुकी है।