दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (11:47 IST)
मुख्‍य बिंदु
 
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में केजे मार्ग स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में सोमवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। सुबह करीब 9.15 बजे ही आग पर काबू पा लिया गया।

ALSO READ: दिल्ली में भूकंप के झटके से मेट्रो सेवा बाधित
 
अधिकारियों ने बताया कि 'एयर कंडीशनिंग सिस्टम' में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है। न्यू महाराष्ट्र सदन के एक अधिकारी ने बताया कि पहली मंजिल पर गवर्नर सुइट में आग लगी थी और उस पर 15 मिनट में काबू पा लिया गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी