मैक्सिको में गोलीबारी, 43 लोगों की मौत

शनिवार, 23 मई 2015 (12:11 IST)
तनुहुएतो डी गुरेरो (मैक्सिको)। पश्चिमी मैक्सिको क्षेत्र में संघीय पुलिस के साथ गोलीबारी में कम से कम 42 ‘संदिग्ध अपराधी’ मारे गए हैं। यह घटना मादक पदार्थ से जुड़े भीषण संघर्षों में से एक है।

एक संघीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद लोगों के साथ मिचोअकान राज्य में शुक्रवार को हुई इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 42 संदिग्ध अपराधी और एक संघीय पुलिस अधिकारी शामिल है। इससे पहले अधिकारियों ने 2 अधिकारियों के मारे जाने की बात कही थी।

मिचोअकान के गवर्नर साल्वादोर जारा ने कहा कि यह झड़प तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध वाहन को रोका और उस वाहन में सवार लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

जारा ने रेडियो फॉर्मूला से कहा कि यह शुरुआत थी और यह मामला बढ़ता गया। मुझे पहली जो रिपोर्ट मिली, उसके अनुसार हमला करने वाले बड़ी संख्या में थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें