खबरों के अनुसार, रासमुसेन रिपोर्ट्स सर्वे में मतदान करने वाले करीब 48 फीसदी डेमोक्रेट्स ने कहा कि वो इस बात की मंजूरी देते हैं कि नवंबर में चुनाव से पहले बाइडन की जगह एक और उम्मीदवार ढूंढा जाए, जबकि 38 प्रतिशत ने ऐसा न करने के लिए कहा है।
मिशेल ओबामा बनीं सबसे पसंदीदा उम्मीदवार : मिशेल ओबामा और जो बाइडन को रिप्लेस करें इसके लिए सबसे ज्यादा 20 फीसदी लोगों ने सहमति जताई। यह सर्वे ऐसे समय पर आया है, जबकि कानूनी चुनौतियों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता काफी ज्यादा बनी हुई है। ट्रंप कभी भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं।
मिशेल ओबामा को कई बार राजनीति में प्रवेश करने और राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में मिशेल ने आगामी 2024 राष्ट्रपति चुनाव के बारे में चिंता व्यक्त की थी और लोकतंत्र को हल्के में नहीं लेने के महत्व पर जोर दिया था। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है।
Edited By : Chetan Gour