छियालीस वर्षीय ओक्साना जहारोव ने कहा- 'मैं आज तक कुछ भी नहीं जीती, मुझे लग रहा था कि ये टिकट नकली है। लेकिन जैसे ही मैं इसे ऑफिस ले गई तो पता चला कि ये असली है और मैं 5 मिलियन डॉलर की मालकिन बन चुकी हूं।'
जहारोव इनाम की राशि से परिवार के साथ बहामाज में छुट्टियां मनाना चाहती हैं। उनका यह भी कहना है कि इन पैसों को वे बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगी। उनको 19 साल तक हर साल 260,000 डॉलर (1 करोड़ 64 लाख रुपए) मिलेंगे। इसके साथ अतिरिक्त भुगतान के रूप में 60,000 डॉलर (38 लाख रुपए) भी मिलेंगे।