स्टॉकहोम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम चाहे किसी भी देश में रहें, कोई भी भाषा बोलें एक चीज है जो हमें एक सूत्र में बांधती है, वह है भारतीय होने का गर्व।
मोदी ने मंगलवार को यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, भाषा अलग हो सकती है, स्थितियां-परिस्थितियां अलग हो सकती हैं, लेकिन एक बात है जो हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है, और वो बात है भारतीय होने का गर्व। अफ्रीका हो या पैसिफिक ओसियन के छोटे देश, या फिर आसियान या यूरोप या एशिया, सभी आज भारत को एक विश्वसनीय साथी, एक भरोसेमंद मित्र के रूप में देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वीडन में मेरे और मेरे डेलीगेशन के स्वागत-सत्कार के लिए यहां की जनता और सरकार का, विशेष रूप से स्वीडन के राजा और स्वीडन के प्रधानमंत्री रधानमंत्री स्टेफ़ान लवैन का, मैं हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लवैन उन्हें हवाईअड्डे पर लेने आए और बाद में होटल तक छोड़ने भी गए। (वार्ता)