सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार की मध्यरात्रि तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2 लाख 64 हजार 171 नए मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख 39 हजार 915 हो गई है।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार इससे एक दिन पहले यहां पर संक्रमण के 2,80,273 नए मामले दर्ज किए थे। दक्षिण कोरोना में अत्यधिक संक्रामक के मामले ओमिक्रॉन संस्करण और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार के कारण आ रहे हैं।
यहां पर दर्ज किए गए नए मामलों में 48,673 सोल के हैं। इसके बाद ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में क्रमशः 71,525 और 14,281 मामले सामने आए हैं। यहां गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया।