हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई। गुरुवार को हवाई अड्डे पर फंसे एक यात्री ने बताया कि सभी यात्री फर्श पर बैठे हैं और कोई कंबल उपलब्ध नहीं है। नाम न बताने की शर्त पर यात्री ने बताया कि वहां शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध नहीं है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह भी कहा कि यात्रियों को तुर्किये में रातभर होटल में रहने की व्यवस्था और जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जबकि कंपनी समाधान की दिशा में काम कर रही है।(भाषा)