इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (00:15 IST)
इजराइल के हवाई हमले में गुरुवार को उत्तरी गाजा के एक स्कूल में शरण लिए कम से कम 27 फलस्तीनी मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने यह जानकारी दी। हाल के दिनों में इजराइल ने अपने हमले का दायरा बढ़ा दिया है।
ALSO READ: कोलकाता के कहर के सामने दबे हैदराबादी सूरमा, 2 साल में चौथा मैच हारे
अल-वहीदी ने बताया कि गाजा शहर के तुफ्फाह में स्थित इस स्कूल से 14 बच्चों और पांच महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं लेकिन मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है।
 
इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा सिटी इलाके में ‘हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर’ पर हमला किया। इसने कहा कि उसने नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए हैं। भाषा 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी