खौफनाक, PUBG के लिए मां, बहन और भाई को गोली से उड़ा दिया

बुधवार, 8 जून 2022 (09:19 IST)
लाहौर। बच्चे और टीनएजर्स अक्सर मोबाइल पर गेम खेला करते हैं। इनमें से कुछ बच्चे गेम के दीवाने हो जाते हैं और उन पर इसका नशा इस कदर छा जाता है कि उनको फिर अच्छा-बुरा नजर ही नहीं आता।

ऑनलाइन गेम की गिरफ्त में बचपन, मानसिक बीमार के साथ हिंसक हो रहे बच्चे
ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान के लाहौर से सामने आई है, जहां एक लड़के को मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की सनक सवार थी। उसके परिवार वाले मां, भाई और बहन उसे गेम खेलने से अक्सर रोकते थे और इस बात को लेकर उनमें कहासुनी भी हो जाती थी।
 
फिर एक दिन इस लड़के को उसके परिवार वालों ने गेम खेलने से रोका तो उसने बंदूक उठा ली और अपनी मां, बहन और भाई को गोली से उड़ा दिया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक महिला डॉक्टर और उसके 3 बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। इन चारों की लाशें लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से मिली थीं। उन्हें गोली मारी गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी