Weather Update: दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश (heavy rain) हो रही है। भारी बारिश के बाद हथिनी कुंड बैराज (Hathinikund Barrage ) से 67 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया है और 2 दिन में ये राजधानी पहुंच सकता है। वहीं दिल्ली में आज भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अन्य 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार आज 24 जुलाई को दिल्ली में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम बारिश होगी। मानसून लगभग हर जगह सक्रिय है। कश्मीर से चेन्नई तक बारिश हो रही है लेकिन सबसे अधिक परेशानी जम्मू-कश्मीर में हुई। राजौरी, पुंछ में मानसून मुसीबत लेकर आया है। तवी नदी में एक शख्स फंस गया, वहीं हरियाणा हथिनी कुंड से पानी छोड़ दिया गया है, जो दिल्ली की मुसीबत बढ़ाने वाला है। आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम कैसा रहेगा।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत मैदानी राज्यों में वर्षा जारी, IMD का 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज 8 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में भारी बारिश के साथ ही बाढ़ का खतरा है। विभाग ने छत्तीसगढ़ और बिहार में वज्रपात गिरने की आशंका भी जाहिर की है। नेपाल में भारी बारिश (heavy rain) के कारण कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून काफी सक्रिय चल रहा है।
इसके अनुसार महाराष्ट्र से राजस्थान तक वर्षा की संभावना है। आईएमडी ने अगले मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा, लिहाजा लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज 8 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में भारी बारिश के साथ ही बाढ़ का खतरा है। विभाग ने छत्तीसगढ़ और बिहार में वज्रपात गिरने की आशंका भी जाहिर की है। नेपाल में भारी बारिश (heavy rain) के कारण कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून काफी सक्रिय चल रहा है। इसके अनुसार महाराष्ट्र से राजस्थान तक वर्षा की संभावना है। आईएमडी ने अगले मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा, लिहाजा लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।ALSO READ: राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्मीद
आईएमडी के अनुसार देशभर में मौसमी गतिविधियां जारी हैं। दिल्ली, मुंबई में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना रखा है। इस दौरान राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह का मौसम पूरे सप्ताह देखने को मिलेगा। वीकेंड में इसमें और तेजी आ सकती है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत मैदानी राज्यों में वर्षा जारी, IMD का 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित, आईएमडी ने और वर्षा का अनुमान जताया : नई दिल्ली से मिले समाचारों के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कामकाजी घंटे के दौरान जलभराव होने और यातायात बाधित रहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया जिससे गाड़ियां फंस गईं और लोग पानी में से होकर गुजरे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कूलों में बारिश का पानी घुसता हुआ देखा गया।
संगम विहार इलाके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोपहिया वाहन, कारें और मालवाहक वाहन पानी से लबालब भरी सड़कों से गुजरने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं जबकि स्कूली बच्चे पानी में पैदल चलकर अपने स्कूल पहुंचते नजर आ रहे हैं। एमबी रोड, महरौली-बदरपुर रोड और कैलाश कॉलोनी में भी भारी जलभराव की खबर है। साथ ही जलभराव के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात अवरुद्ध हो गया।
इस बीच कई स्थानों पर जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां मुफ्त 'वाटर स्पोर्ट्स' शुरू करने के लिए भाजपा सरकार को बधाई दी। 'आप' नेताओं ने सोशल मीडिया पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव को दर्शाने वाले कई वीडियो साझा किए और इस समस्या का समाधान न करने के लिए सरकार पर निशाना साधा।
'आप' की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला को हवा भरे हुए बाथटब में बैठकर जलभराव वाली सड़क पर तैरते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह नाव सेवा सरकार द्वारा प्रदान नहीं की गई है, लेकिन मैं दिल्ली में भाजपा सरकार के विशेष योगदान को सलाम करता हूं।
एक अन्य पोस्ट में 'आप' नेता ने जलभराव वाली सड़क पर तैरते हुए एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया और 'निशुल्क वाटर स्पोर्ट्स' के लिए चार इंजन वाली सरकार को धन्यवाद दिया। शाम 5.30 बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 9.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि लोधी रोड पर 11.2 मिलीमीटर और प्रगति मैदान पर 6 मिलीमीटर पानी बरसा।
जलभराव और यातायात व्यवधान ने दिल्ली के कई हिस्सों को प्रभावित किया जिनमें दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, एनएच-8, महरौली-गुरुग्राम रोड, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश और कई अन्य इलाके शामिल हैं। इस बीच लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार बारिश से अक्सर प्रभावित रहने वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसे क्षेत्रों से किसी बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली है। हालांकि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव से संबंधित लगभग 20 कॉल आईं। प्रभावित स्थानों में महरौली-बदरपुर रोड, ओल्ड रोहतक रोड, नंद नगरी में डीटीसी डिपो के सामने वाला क्षेत्र, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने सुबह से ही कई स्थानों पर जल निकासी अभियान चलाने के लिए पंप की व्यवस्था के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए थे। कुछ क्षेत्रों में, अस्थाई जलभराव हुआ जिसे एक घंटे के अंदर निकाल दिया गया। अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने, यातायात अपडेट का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े होने या बैठने से बचने की सलाह दी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई जिससे उमस से प्रभावित निवासियों को राहत मिली।
आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 385 सड़कें बंद : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद 2 राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) समेत कुल 385 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंडी में एनएच 70 (मंडी-कोटली मार्ग) बंद है जबकि सिरमौर में एनएच 707 (हाटकोटी से पांवटा साहिब) भूस्खलन के बाद कई स्थानों पर बंद हो गया है।ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 471 सड़कें अवरुद्ध, एक माह में 72 की मौत, 22 बार बादल फटे
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार आपदा प्रभावित मंडी जिले में कुल 385 सड़कों में से 252 सड़कें अवरुद्ध हैं जबकि 263 बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मर और जलापूर्ति की 220 योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। राज्य में मानसून की स्थिति सामान्य है और मंगलवार शाम से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मनाली में 57 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद सराहन में 37.5 मिलीमीटर, घरमूर में 36.2 मिलीमीटर, नगरोटा सूरियां में 32.2 मिलीमीटर, आगर में 30.6 मिलीमीटर, मुरारू देवी में 29.4 मिलीमीटर, गुलेर में 27.4 मिलीमीटर, बिलासपुर में 27 मिलीमीटर, भरारी में 25.2 मिलीमीटर, काहू में 24.2 मिलीमीटर और बरथिन में 23.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश में 22 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लोग लापता हैं। एसईओसी ने बताया कि राज्य में इस मानसून में 40 बार बाढ़, 23 बार बादल फटने और 25 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं तथा वर्षाजनित घटनाओं में करीब 1,247 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश की संभावना : कोलकाता से मिले समाचारों के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण 24 से 28 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा है कि 25 से 28 जुलाई के बीच कुछ उपहिमालयी जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया सहित कई जिलों में 1-2 स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि 25 जुलाई यानी शुक्रवार को कोलकाता में भारी बारिश होने की संभावना है। उसने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के उत्तर एवं मध्य भाग तथा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के पास समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए कहा कि 24 से 27 जुलाई तक इन क्षेत्रों में 55 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आईएमडी ने तेलंगाना में अगले 3 दिन में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया : हैदराबाद से मिले समाचारों के अनुसार तेलंगाना के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 3 दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं।
हैदराबाद में मंगलवार रात से 'हल्की से मध्यम' बारिश शुरू हुई और बुधवार तक जारी रही। राज्य के परिवहन मंत्री और हैदराबाद जिले के प्रभारी पोन्नम प्रभाकर ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की। प्रभाकर ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया तथा अधिकारियों को जनता की परेशानी को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
हैदराबाद में जलभराव वाले 141 स्थलों की पहचान की गई जहां विशेष टीमों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद व जिला कलेक्टर हरि चंदना दसारी समेत अन्य उपस्थित थे। पूर्वानुमान के मद्देनजर साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार रात एक परामर्श जारी किया जिसमें आईटी और अन्य कंपनियों से कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया।
आईएमडी के बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 24 जुलाई को सुबह 8.30 बजे तक आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद, वारंगल और हनमकोंडा सहित कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। इस बीच तेलंगाना विकास योजना सोसाइटी के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक मुलुगु जिले के वेंकटपुरम में सबसे अधिक 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, कोलकाता से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक पहुंचती है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट और पश्चिम-मध्य तथा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में उभरने की संभावना है और इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 24 जुलाई को कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हुई। तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वी बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण और गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ और उत्तरी पंजाब में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तरी कोंकण और गोवा, और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।ALSO READ: यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?
मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)