सेना के मुताबिक यह विमान मेइक से यंगून जा रहा था। इसमें कुल 122 लोग सवार थे जिनमें से 108 सैनिक और उनके परिजन और 14 विमान के क्रू मेंबर थे। उनमें से 15 बच्चे, 58 युवा, 35 सैनिक और अधिकारी शामिल थे।
सेना के हवाले से पता चला है कि आज दूसरे दिन भी लापता विमान को ढूंढने के लिए नौसेना के नौ जहाज, सेना के पांच विमान और दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। इसके अलावा चिकित्सीय एवं आपातकालीन अधिकारियों सहित 500 लोगों को लाउंगोन शहर के पास लगातार तलाशी अभियान में लगाया गया है। (वार्ता)