ईरान में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत

सोमवार, 23 मई 2016 (14:39 IST)
तेहरान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ईरान में सोमवार को भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्होंने व्यापार, निवेश और ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की।

 
मोदी 15 वर्षों में ईरान की द्विपक्षीय यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सादाबाद पैलेस के प्रांगण में मोदी की अगवानी की। सेना के बैंडों ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई जिसके बाद मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का अवलोकन किया।
 
इसके बाद दोनों नेताओं ने रणनीतिक और कारोबारी महत्व के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 30 मिनट तक सीमित बैठक की। फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें ईरान के दक्षिणी तट पर चाहबार बंदरगाह के विकास, एल्युमीनियम स्मेल्टर संयंत्र और रेल लाइन स्थापित करने से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें