अमेरिकी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव में मोदी की प्रचंड जीत को सराहा

गुरुवार, 23 मई 2019 (23:44 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी कंपनियों ने आम चुनाव में निर्णायक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार को बधाई दी और कहा कि मोदी में भारत के अंदर बदलाव लाने और हर देशवासी के लिए अवसर पैदा करने का सामर्थ्य है।
 
भारत में काम कर रहीं अमेरिकी कंपनियों के संगठन अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद (यूएसआईबीसी) की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि निर्णायक जीत के लिए मोदी और भाजपा को बधाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में भारत के अंदर बदलाव लाने और हर देशवासी के लिए अवसर पैदा करने का सामर्थ्य है, साथ ही उन्होंने कहा कि यूएसआईबीसी भाजपा सरकार के साथ काम करना चाहती है।
 
देसाई ने कहा कि मोदी सरकार के पहले 5 साल में आर्थिक सुधार की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। देश में जीएसटी, दीवाला संहिता और अन्य नियामकीय सुधार किए गए जिससे कारोबार सुगमता देशों की सूची में भारत 142वें स्थान से उठकर 77वें स्थान पर चला गया। उन्होंने कहा कि सुधारों से देश में तेज आर्थिक वृद्धि की मजबूत बुनियाद पड़ी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी