नहायान ने एक ट्वीट कर कहा कि देश के अतिथि, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अबू धाबी पहुंचने पर हमने बड़ी प्रसन्नता के साथ उनका स्वागत किया जिनकी उपस्थिति से दोनों देशों के बीच के दीर्घकालिक संबंधों का पता चलता है। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम मिला है और यह यात्रा लंबे समय की हमारे ऐतिहासिक मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण है।
गौरतलब है कि मोदी 3 खाड़ी देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रविवार शाम संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अबू धाबी प्रेजिडेंसियल एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया।