स्विट्जरलैंड ने किया एनएसजी पर भारत का समर्थन

सोमवार, 6 जून 2016 (20:49 IST)
जेनेवा। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पर भारत की दावेदारी और काला धन एवं करचोरी के खिलाफ भारत के प्रयासों को स्विट्जरलैंड ने समर्थन देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान स्नाइडर-अम्मान ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश एनएसजी में भारत के प्रवेश का समर्थन करता है। 
उन्होंने कहा कि हम एनएसजी की सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयासों का समर्थन करेंगे। 48 सदस्यीय एनएसजी में भारत के प्रवेश के समर्थन के साथ ही स्विट्जरलैंड ने कालाधन और करचोरी के खिलाफ भारत के प्रयासों को समर्थन देने की भी घोषणा की है।
 
मोदी ने स्नाइडर के समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "भारत और स्विट्जरलैंड मौजूदा वैश्विक वास्तविकताओं के अनुसार अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में सुधार की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। हम दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए एक-दूसरे के दावे का समर्थन करने पर सहमत हुए हैं। मैं एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने के लिए भी स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति का आभारी हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें