रक्षा प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा, दोनों के बीच अमेरिका और भारत संबंधों की महत्ता, अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सिद्धांतों को बनाए रखने, हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र एवं मुक्त बनाए रखने के संबंध में सहयोग करने पर बातचीत हुई।
डेविस ने एक बयान में कहा, दोनों नेताओं ने मजबूत अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत की और क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि कायम करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। (भाषा)