सिंगापुर। सिंगापुर की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चांगी नौसैनिक अड्डे का दौरा किया, जहां वे भारतीय युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा पर गए और नौसेना के अधिकारियों तथा जवानों के साथ बातचीत की। मोदी तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के दौरे के अंतिम पड़ाव पर सिंगापुर की यात्रा पर हैं।
यात्रा के अंतिम दिन वे चांगी नौसैनिक अड्डे पर अस्थाई तौर पर तैनात भारतीय युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा पर गए जहां नौसैनिकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट किया, आईएनएस सतपुड़ा पर सवार हुआ।