केप केनवरल। स्पेसएक्स द्वारा भेजे गए पहले अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटने के लिए शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और उन्हें सीधे समुद्र में उतारने की योजना है। नासा के डग हर्ली और बॉब बेनकेन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और वह रविवार दोपहर तक मैक्सिको की खाड़ी में उतरेंगे।
फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान ‘इसायस’ के पहुंचने की आशंका के बावजूद नासा ने कहा कि पेंसाकोला तट पर मौसम अनुकूल लग रहा है। नासा 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्ष यात्री को सीधे समुद्र में उतार रहा है। आखिरी बार अमेरिका-सोवियत के संयुक्त मिशन अपोलो-सोयुज को 1975 में समुद्र में उतारा गया था। हर्ली ने अंतरिक्ष केंद्र से कहा, दो महीने शानदार रहे।