हमास कमांडर ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह : इजरायल ने एक बार फिर हमास पर बड़ा हमला किया है। दावा किया जा रहा है कि आईडीएफ ने हमास के विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर को मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि उसने 75 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में उसके विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत कथित तौर पर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। इस हमले में इजरायली वायु सेना (IAF) भी इसमें शामिल रही, जिसने आतंकवादियों के सैन्य परिसरों और अन्य आतंकवादी ढांचों सहित लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।