LIVE: मानसून सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 21 जुलाई 2025 (08:43 IST)
सोमवार से संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई। विपक्ष ने पहलगाम आतंकवादी हमले और बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मामले में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी दी। आइए जानते हैं आज की प्रमुख खबरें... 


12:18 PM, 21st Jul
संसद में पहले दिन ही हंगामा : संसद सत्र के पहले दिन ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को 11 बजकर 46 मिनट स्थगित। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

12:14 PM, 21st Jul
अंबेडकर प्रतिमा नहर में फेंकी : प्रयागराज जिले के गंगानगर के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर नहर में फेंक दी जिससे स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल बन गया। डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर रविवार की रात फूलपुर थाना अंतर्गत कोड़ापुर गांव में कुछ लोगों ने खेत के रास्ते में लगी आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़कर नहर में फेंक दी। उन्होंने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। राजस्व विभाग से पता चला कि खेत में रास्ते को लेकर कुछ लोगों में विवाद है।

11:02 AM, 21st Jul
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी : बंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई 2006 को हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में सोमवार को 12 लोगों की दोषसिद्धि को रद्द करते हुए उन्हें बरी कर दिया और कहा कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है। यह फैसला शहर के पश्चिमी रेलवे नेटवर्क को हिला देने वाले आतंकवादी हमले के 19 साल बाद आया है। इस हमले में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे। न्यायमूर्ति अनिल किलोर और न्यायमूर्ति श्याम चांडक की विशेष पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को दोषी ठहराने का निर्णय नहीं लिया जा सकता। अदालत ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है। यह विश्वास करना कठिन है कि आरोपियों ने यह अपराध किया है इसलिए उनकी दोषसिद्धि रद्द की जाती है।’ पीठ ने कहा कि वह पांच लोगों को मृत्युदंड और शेष सात को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा की पुष्टि करने से इनकार करती है और उन्हें बरी करती है। अदालत ने कहा कि अगर आरोपी किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं तो उन्हें जेल से तुरंत रिहा कर दिया जाए। इस मामले में 2015 में एक विशेष अदालत ने 12 लोगों को दोषी ठहराया था, जिनमें से पांच को मृत्युदंड और शेष सात को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बता दें कि पश्चिमी लाइन पर विभिन्न स्थानों पर मुंबई की लोकल ट्रेन में 11 जुलाई, 2006 को सात विस्फोट हुए थे जिनमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे।

09:40 AM, 21st Jul
हमास कमांडर ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह : इजरायल ने एक बार फिर हमास पर बड़ा हमला किया है। दावा किया जा रहा है कि आईडीएफ ने हमास के विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर को मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि उसने 75 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में उसके विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत कथित तौर पर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। इस हमले में इजरायली वायु सेना (IAF) भी इसमें शामिल रही, जिसने आतंकवादियों के सैन्य परिसरों और अन्य आतंकवादी ढांचों सहित लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

09:16 AM, 21st Jul
अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता : देश में लव जिहाद और धर्मांतरण का घिनोने कारोबार की खबरें अब आम हो गई हैं। अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस गैंग ने कथित तौर पर 97 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। ये महिलाएं अब लापता बताई जा रही हैं। देश में कई जगह हो रहे इन पर्दाफाश में कई मुस्लिम संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब आगरा से उमर गौतम को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि उमर गौतम ने अलीगढ़ में भी धर्मांतरण का नेटवर्क फैला रखा था। अलीगढ़ के सदर थाने में दो सगी बहनों (33 और 18 वर्ष) के लापता होने की शिकायत मार्च 2025 में दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सोशल मीडिया पर एक बहन की तस्वीर मिली, जिसमें वह एके-47 के साथ नजर आई। इस तस्वीर ने जांच को नया मोड़ दिया और अवैध धर्मांतरण के एक संगठित नेटवर्क का सुराग मिला। दोनों बहनों का कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें कोलकाता की एक मुस्लिम बाहुल्य बस्ती में छिपाया गया था।

08:54 AM, 21st Jul
अवैध प्रवासियों की संख्या 11 हजार हो सकती है : बिहार में SIR में पाए गए अवैध प्रवासियों के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि SIR में अवैध प्रवासियों की संख्या 11 हजार हो सकती है। ये 11 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनका SIR के दौरान अब तक पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन इनका नाम मतदाता सूची में है। चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये भी बताया कि 11 हजार अवैध अप्रवासियों के अलावा कुछ अवैध अप्रवासी उन 32 लाख मतदाताओं में भी हो सकते हैं जिनके फॉर्म अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 11 हजार मतदाता BLO के सत्यापन के दौरान न तो अपने पते पर पाए गए और न ही पड़ोसियों के इनके पास में रहने की जानकारी है। कुछ पते पर तो किसी का घर भी नहीं मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी